लपसी तपसी की कहानी2023
Lapsi Tapsi Ki kahani2023
एक लपसी था , एक तपसी था | तपसी तो भगवान की तपस्या करता था और लपसी सवा सेर की लपसी बना कर उसका भोग लगाकर जीम लेता | एक दिन दोनों लड़ने लगे | लपसी बोला में बड़ा , तपसी बोला में बड़ा | इतने में नारदमुनि आये और बोले तुम क्यों लड़ रहे हो ? तो लपसी ने कहा मैं बड़ा हूं और तपसी ने कहा मैं बड़ा हूँ | तपसी बोला मैं सारे दिन भगवान की पुजा करता हूँ | यह सुन नारद जी ने कहा मैं तुम्हारा फैसला कल कर दूंगा |
दुसरे दिन लपसी , तपसी नहाकर आये तो नारद जी ने सवा करोड़ की अंगूठी उनके आगे फेक दी | लपसी का ध्यान उस अंगूठी पर नहीं गया | तपसी तपस्या करने बैठा तो उसे अंगूठी दिखी और उसने अपने घुटने के नीचे दबा ली और तपस्या करने लगा | लपसी लापसी बनाकर उसका भगवान के भोग लगाकर जीमने बैठ गया |
धर्मराज जी की कहानी पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
इतने में नारद जी आये तब दोनों से पूछा कि कौन बड़ा हैं ? फिर तपसी ने कहा मैं बड़ा हूँ | नारदजी बोले तेरा घुटना उठा तो उसके नीचे सवा करौड की अंगूठी निकली | तब नारद जी बोले कि ये अंगूठी तूने चुराई हैं तुझे तेरी तपस्या का फल नही मिलेगा | तब तपसी बोला हे ! नारद मुनि मेरी तपस्या का दोष कैसे दुर होगा ? नारद जी ने कहा “ रोटी बना कर बाटया नहीं बनाया तो फल तुझे होगा | ब्राह्मण जीमा कर दक्षिणा नही दे तो फल तुझे होगा | साड़ी देके ब्लाउज नहीं दिया तो फल तुझे होगा | दिया से दिया जलावे तो फल तुझे मिलेगा |
सब व्रत त्यौहार की कहानी सुनने के बाद तेरी कहानी नही सुने तो फल तुझे होगा | तब से लपसी तपसी की कहानी सुनी जाती हैं | कहानी सुनने के बाद ऐसे कहे “ लपसी को फल लपसी न होज्यो , तपसी को फल तपसी न होज्यो , म्हाकी कहानी कथा को फल म्हाने होज्यो |
लपसी तपसी की कहानी विडियो में यहाँ देखें like share , subscribe
|| जय विष्णु भगवान की जय ||
अन्य समन्धित पोस्ट
देव अमावस्या , हरियाली अमावस्या
छोटी तीज , हरियाली तीज व्रत , व्रत कथा
रक्षाबन्धन शुभ मुहूर्त , पूजा विधि 2022
कजली तीज व्रत विधि व्रत कथा 18 अगस्त 2019
हलधर षष्ठी व्रत विधि व्रत कथा [ उबछठ ]
जन्माष्टमी व्रत विधि , व्रत कथा
सोलह सोमवार व्रत कथा व्रत विधि
मंगला गौरी व्रत विधि , व्रत कथा
स्कन्द षष्टि व्रत कथा , पूजन विधि , महत्त्व
ललिता षष्टि व्रत पूजन विधि महत्त्व
कोकिला व्रत विधि , कथा , महत्त्व
Thanks For Sharing Nice Post And Shared Best Informational Blog.
धन्यवाद जी