करवा चौथ व्रत का महत्त्व
करवा चौथ व्रत की पूजा सामग्री , महत्त्व व पूजा विधि 2024| Karva Chauth Vrat Ki Puja Samgri , Mahattv And Puja Vidhi 2024
करवा चौथ व्रत इस साल 20 अक्तूबर 2024 को है । करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को प्रात: काल 06 बजकर 46 मिनट से शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है, जिसका समापन 21 अक्टूबर को सुबह 04 बजकर 16 मिनट पर होगा ।
कार्तिक कृष्णा चतुर्थी को मनाया जाने वाला वाला यह व्रत सौभाग्यवती स्त्रियों के द्वारा किया जाता हैं | यह व्रत स्त्रियों को बहुत प्रिय हैं | स्त्रिया व पति की कामना करने वाली कन्या विशेष रूप से इस चतुर्थी व्रत को करती हैं | सौभाग्यवती स्त्रिया पति व पुत्र की दीर्घायु की मंगल कामना से यह व्रत करती हैं |करवा चौथ व्रत की पूजा सामग्री , महत्त्व व पूजा विधि 2024
| Karva Chauth Vrat Ki Puja Samgri , Mahattv And Puja Vidhi 2024
यह व्रत स्त्रियों को सौभाग्य , उत्तम रूप और सुख़ देने वाला हैं | इस व्रत में शिव पार्वती , श्री कार्तिकेय , गणेशजी , चन्द्रमा का विधि विधान से पुंजन किया जाता है |करवा चौथ व्रत की कहानी
इस वर्ष यह सौभाग्यशाली करवा चौथ व्रत 20 अक्टूबर 2024 गुरूवार को हैं |
यह व्रत स्त्रियों को सौभाग्य , उत्तम रूप और सुख़ देने वाला हैं | इस व्रत में शिव पार्वती , श्री कार्तिकेय , गणेशजी , चन्द्रमा का विधि विधान से पुजन किया जाता है |
करवा चौथ पूजा की आवश्यक सामग्री –
एक मिट्टी का करवा , लाल कपड़ा , पैसा , बौर , काचरा , आवला , पुष्प , मोगरी , चवले की फली , शक्कर आदि |
करवा चौथ पूजा विधि –
करवा ले जिसमें जल भरें उसमें पैसे , बौर , काचरा , आवंला , पुष्प , मोगरी , चवले की फली आदि डालें जाते है | करवे पर शक्कर भर के कटोरी रख कर लाल कपड़े से उसका मुंह बांधा जाता हैं | लाल ब्लाउज पिस व पैसे भी उस पर रखे |
एक बाजोट रख कर चौथ माता व गणेश जी की पातडी रख कर तेहर तेहर टिकी काजल मेहँदी व रोली की लगा कर गणेश जी व चौथ माता के भी टीकी लगाये | मन में चौथ माता व गणेश जी का ध्यान करें | ज्योत कर गणेश जी को हलवे का भोग लगा कर कहानी सुनें | चाँद उगने परचाँद को अर्ध्य देकर साँस को बायना देकर ससुर जी व पति देव के चरण स्पर्श कर भोजन करें |
अन्य व्रत त्यौहार –
धन तेरस का महत्त्व , शुभ मुहूर्त