Kundli Me Shani Doush Se Bchate Hain Ye Upaay |

कुंडली में शनि दोष से बचाते हैं ये उपाय

 

यदि कुण्डली में यदि शनिदेव शुभ फल नहीं दे रहे हो हो किसी भी तरह से पीडा दे रहे हो तो करे आसान उपाय :-

शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती के बुरे प्रभाव से बचाते हैं ये उपाय

है ये उपाय (i) शनिवार को दक्षिण मुखि हनुमान मन्दिर में हनुमान जी के दर्शन करे सरसों के तेल का लोभान की बत्ती बनाकर जलाये |

 ऐसा करने से शनि जनित दोष दूर होते हैं।

2  घोड़े की नाल कि अंगूठी पहने।

3 बन्दरों को शनिवार मंगलवार को चना गुड़ खिलाये (4) भोगे हुए उड़द पक्षियों को खिलाये ।

4 प्रातकाल 4 बजे किसी भी शनि मन्दिर कि. प्रथम सीढी पर तेल का दिपक जलाने से, शनि देव शिघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।

 

 

 

 

 

अन्य समन्धित पोस्ट

सुन्दर  कांड

 

जय माँ लक्ष्मी ||

|| जय श्री विष्णु भगवान ||

दशमाता व्रत की कहानी 

दशमाता और दियाडा जी की कहानी 

गणेश जी की कहानी 

पीपल पथवारी की कहानी 

लपसी तपसी की कहानी 

शीतला माता शीतला सप्तमी की कहानी 

Categorized in: