रूप चतुर्दशी 2024

छोटी दीपावली 2024

रूप चतुर्दशी 2024 में दिनांक 30 अक्टूबर को है
कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी बुधवार दिनांक 30 अक्टूबर सन 2024 को रूप चतुर्दशी है कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी में अरुणोदय काल में स्नान करना चाहिए यह स्नान शुभ फलदाई होता है यह स्नान 31 अक्टूबर को सूर्योदय के पूर्व होगा ऐश्वर्या की कामना करने वाले मनुष्य को सुगंधित तेल तिल का तेल लगाकर स्नान करना चाहिए क्योंकि इस चतुर्दशी को तेल में लक्ष्मी जी गए जल में गंगा जी का वास होता है भविष्य पुराण के अनुसार प्रातः काल को छोड़कर देर से स्नान करना शुभ फलदाई नहीं है
कार्तिक मास की त्रयोदशी व चतुर्दशी दोनों को ही दीपदान करना उत्तम माना गया है
दीपदान का शुभ समय 5:43 से 8:16 तक है
इस दिन धर्मराज जी के नाम का जाप करना चाहिए या धर्मराज मृत्यु अनंतक काल सर्वभूतलक्ष को औदुम्बर दिन नील परमेष्ठि वृकोदर चित्र चित्रगुप्त इनको नमस्कार है
इस दिन पितरों को भी दान एवं तर्पण करना अत्यंत शुभ फलदाई है।

अन्य पोस्ट

दिवाली 2024