अमर सुहाग की कहानी | बारह महीने सुनी जाने वाली अखण्ड सौभाग्य की कहानी | Amar Suhaag Ki Kahani

अमर सुहाग की कहानी

 

 

अमर सुहाग की कहानी

अमर सुहाग एक ब्राह्मण ब्राह्मणी थे उनके पांच बेटिया थी | पांचो बेटिया विधिविधान से देवाधिदेव महादेव व माँ पार्वती का विधिपूर्वक पूजन कर अमर सुहाग की कथा सुनती थी |पूजा के समय चोरो बेटिया दीपक जलाती तो पूजा पूर्ण होने तक जलता रहता | परन्तु पांचवी बेटी का दीपक कहानी सुनने से पहले ही बड़ा हो जाता | यह देखकर पांचवी बेटी को चिंता होने लगी | सभी बहनों का दीपक तो जलता हैं | मेरा दीपक बड़ा क्यों हो जाता हैं | एक दिन पांचवी बेटी ने घर जाकर माँ को सारी बात बताई तब माँ ने कहा बेटा इसमें चिंता की कोई बात नहीं हैं | कल से तू दीपक में घी अधिक डालना | बेटी ऐसा करने लगी | कुछ समय पश्चात ब्राह्मण ने पांचों बेटियों का विवाह कर दिया | चारों बेटियों के घर में अन्न धन के भंडार भरे थे परन्तु पांचवी बेटी की आर्थिक स्थति थौड़ी कमजोर थी | उसका पति जंगल से लकड़ी काट कर लाकर घर चलाता था | परन्तु पांचवी बेटी संतोषी व बहुत समझदार थी | कभी किसी से शिकायत नहीं करती थी | विवाह के बाद भी महादेव माँ पार्वती का पूजन करती थी | एक दिन उसका पति कम लकडिया लेकर आया तो उसने पूछा क्या हुआ आज लकड़ी कम लाये हो तो पति ने कहा आज मेरी तबियत खराब हैं मुझे बुखार हैं |

दुसरे दिन लडकी ने पति से कहा आज आपकी तबियत ठीक नही हैं आज में भी आपकी साथ चलूंगी | उसने सास ससुर से आज्ञा लेकर पति के साथ चल पड़ी |जंगल में पति की तबियत खराब हो गई | और पति की मृत्यु हो गई | जंगल में अकेली थी कोई मदद के लिए नहीं थी | पति का सिर गोद में रखकर विलाप करने लगी | रोते रोते शिव पार्वती जी को पुकारने लगी | हे महादेव हे माँ पार्वती मैंने सदैव आपका ध्यान पूजन किया हैं आपके सिवा मेरा कोई नहीं हैं में घर जाकर अपने बूढ़े सास ससुर को क्या कहूंगी | लडकी का विलाप और सच्ची भक्ति देखकर माँ पार्वती ने कहा हे प्राण नाथ इस निर्जन जंगल में हमें कौन पुकार रका हैं हमें उसकी रक्षा करनी चाहिए | माँ पार्वती ने पूछा लडकी क्या हुआ हैं ? तुम क्यों रो रही हो | तब लडकी ने सारी बात बताई और मादेव जी पार्वती माता के चरण पकड़ लिए और विनती करने लगी | उसकी पूजा भक्ति से प्रसन्न होकर उसके पति को जीवन दान दिया | और आशीर्वाद दिया की जो कोई भी सुहागन स्त्री श्रद्धा भक्ति से अमर सुहाग की शिव पूजन कर कथा सुनेगी वह सदैव अखण्ड सौभाग्यवती रहगी | उसके सुख सम्पति अन्न धन के भंडार सदैव भरे रहेंगे |

|| जय जय महादेव माँ पार्वती जी की ||

अन्य समन्धित पोस्ट

दशमाता व्रत की कहानी 

दशमाता और दियाडा जी की कहानी 

गणेश जी की कहानी 

पीपल पथवारी की कहानी 

लपसी तपसी की कहानी 

शीतला माता शीतला सप्तमी की कहानी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.