विभूति द्वादशी विभूति द्वादशी व्रत
विभूति द्वादशी का व्रत कार्तिक , बैसाख , मार्गशीर्ष , फाल्गुन , आषाढ़ मास में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को स्वल्पाहार करे | संध्या समय व्रत से पूर्व दशमी तिथि को संकल्प लेना चाहिए – प्रभो ! मैं एकादशी को निराहार रहकर भगवान जनार्दन की प्रतिमा का पूजन करूंगा , और द्वादशी को ब्राह्मण भोजन के साथ भोजन करूंगा | हे केशव ! मेरा यह व्रत निर्विध्न सम्पन्न हो जाय और पूर्ण फलदायक हो “ ॐ नमो नारायण “ मन्त्र का जप करते हुए सो जाये |
सप्तवार व्रत कथा पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
एकादशी तिथिं को स्नानादि से निवर्त हो मन ही मन “ ॐ नमो नारायणाय “ मन्त्र का जप करते रहे | पुष्प माला , अक्षत , रोली , मोली , चन्दन से भगवान नारायण का सर्वांग पूजन करे | इस व्रत में भगवान नारायण के दस अवतारों का पूजन किया जाता हैं | इस व्रत में निंदा करना वर्जित हैं |
विभूति द्वादशी व्रत का वर्णन शास्त्रों में वर्णित हैं | इस व्रत को करने से मनुष्य प्रत्येक जन्म में भगवान नारायण का भक्त होता हैं | अनन्त काल तक स्वर्ग में निवास करता हैं | इस व्रत को विधि पूर्वक तीन साल तक करना उत्तम माना गया हैं |
श्रावण मास का महात्म्य पढने के लिए यहा क्लिक करे |
मंगला गौरी व्रत कथा , पूजन विधि , उद्यापन विधि , महात्म्य पढने के लिए यहा क्लिक करे