निर्जला एकादशी व्रत कथा | Nirjala Ekadashi Vart Katha

निर्जला एकादशी व्रत कथा

Nirjala Ekadashi Vart Katha

निर्जला एकादशी व्रत कथा ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी का उपवास किया जाता हैं | इस व्रत में पानी पीना भी वर्जित होता हैं इसलिये इस व्रत को निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता हैं | इस दिन मीठा शक्कर युक्त जल से भरा कलश मन्दिर में चढ़ाना व किसी ब्राह्मण को दान करना शुभ माना जाता हैं |

भीम सेन बोले – हे पितामह ! मेरी अरदास सुनो | युधिष्ठिर , कुंती , द्रोपदी , अर्जुन , नकुल , सहदेव ये सभी एकादशी को उपवास करते हैं  | वे मुझसे प्रत्येक एकादशी पर कहते हैं की भीमसेन ! तुम एकादशी का उपवास किया करो , मैं उनसे कहता हूँ की हे भ्राता ! मुझसे भूख सहन नहीं होती | मैं ब्राह्मणों को दान करूंगा , भगवान श्री कृष्ण का पूजन करूंगा | बिना उपवास किये एकादशी के व्रत का फल कैसे मिले ? भीमसेन का यह वचन सुनकर व्यास जी बोले – भीमसेन तुम्हे स्वर्ग अत्यंत प्रिय हैं | वैसे तो दोनों पक्षों को एकादशी का व्रत करना आवश्यक हैं | भीमसेन बोले –  पितामह !  मैं आपसे कहता हूँ एक बार भोजन करने से मैं नहीं रह सकता फिर उपवास कैसे करूंगा | हे महामुने ! वृक नामक अग्नि सदैव मेरे पेट में रहती हैं | जब में बहुत सा अन्न खाऊं तब शांत होती हैं | हे महामुने ! मैं वर्ष में एक उपवास कर सकता हूँ जिससे स्वर्ग मिल जाये | उस एक व्रत को मैं विधिपूर्वक करूंगा , इसलिये निश्चय करके विशेष फल दाई एकादशी उपवास के बारे में बताने की कृपा करे |जिससे मेरा कल्याण हो |

व्यासजी बोले ! हे नराधिप ! तुमने मानव मानव धर्म व वैदिक धर्म सुने पर कलयुग में उन धर्मो को करने का सामर्थ्य मनुष्य में नहीं हैं | सरल उपाय , थौड़ा धन , कम परिश्रम से महाफल प्राप्त होने की विधि मैं तुमसे कहता हूँ जों की सब पुराणों का सार हैं | ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी व्रत जों विधि विधान से पूरी श्रद्धा से करता हैं उसका कल्याण निश्चित हैं | माशे भर सुवर्ण का दान जिसमें दूब जाये उतना ही जल आचमन के लिए कहा गया हैं | वही शरीर को पवित्र करने वाला हैं | गौ के कण के समान हाथ करके माशे भर जल पीना चाहिए | उससे न अधिक न कम | एकादशी के सूर्योदय से द्वाद्शी के सूर्योदय तक अन्न जल का सेवन न करे | ऐसा करने से बारह महीने की एकादशी का फल व्रती को बिना प्रयास के ही मिल जाता हैं | द्वाद्शी के दिन ब्राह्मण भोज करवा कर  यथा शक्ति  दान करे | फिर व्रती परिवार सहित स्वयं भोजन करे |

भीमसेन इस प्रकार विधि विधान से जों उपवास करता हैं उसका पुण्य सुनों | वर्ष भर में जितनी एकादशी होती हैं उन सब के बराबर फल निर्जला एकादशी उपवास से मिल जाता हैं | इसमें संदेह नहीं हैं | शंख चक्र गदाधारी भगवान श्री कृष्ण ने मुझसे कहा हैं मेरी शरण में आवों तुम्हारा कल्याण होगा |निर्जला एकादशी को निराहार रहने से मनुष्य सब पापों से छुट जाता हैं |  सब तीर्थो में जों पुण्य होता हैं और सब दान करने से जों फल मिलता हैं , हे वृकोदर ! वही फल निर्जला एकादशी के व्रत से मिल जाता हैं | निर्जला एकादशी के व्रत के प्रभाव से बड़े शरीर वाले भयंकर काले पीले रंग के दंड पाशधारी यम के दूत उसके पास नहीं आते | व्रत के प्रभाव से भगवान विष्णु के दूत लेने आते हैं |अंत समय में उस मनुष्य को पालकी में बैठाकर विष्णु लोक में ले जाते हैं | इसलिये यत्न पूर्वक श्रद्धा व भक्ति से निर्जला एकादशी व्रत करना चाहिए | फिर जल दान से और गौ दान करने से मनुष्य सब पापों से छुट जाता हैं |

हे जनमेजय ! निर्जला एकादशी के महात्म्य को सुनकर पांडवों ने यह व्रत किया | उसी दिन से भीमसेन ने निर्जला एकादशी का उपवास किया | तभी से इनका नाम भीमसेन एकादशी हो गया  | हे भूपाल ! इस प्रकार सब पापों को दुर करने के लिए तुम भी यत्नपूर्वक निर्जला एकादशी का व्रत और भगवान का पूजन करो |

हे अनन्त ! हे देवेश ! मैं आज आपका निर्जल उपवास करूंगा और दुसरे दिन सूर्योदय के पश्चात ब्राह्मण भोजन यथा शक्ति दान दक्षिणा के बाद परिवार सहित भोजन करूंगा यह संकल्प कर व्रत आरम्भ करे | स्त्री अथवा पुरुष का सुमेरु या मन्दराचल पर्वत के समान भी पाप हो तो भी निर्जला एकादशी के प्रभाव से भस्म हो जाता हैं |

बैशाख स्नान व्रत कथा पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

हे नराधिप ! जल दान और गौदान न कर सके तो कलश के वस्त्र लपेटकर सुवर्ण का दान करे | जों कोई उसमें जल दान का नियम करता हैं उसको एक प्रहर में करौड पल सुवर्ण दान का फल मिलता हैं | निर्जला एकादशी के दिन स्नान , दान .जप , तप , होम जों कुछ दान पुण्य मनुष्य करता हैं वे सब अक्षय हो जाते हैं उनका कभी क्षय नहीं होता | यह भगवान कृष्ण ने कहा हैं |

हे राजन ! जिसने निर्जला एकादशी का विधिपूर्वक उपवास किया हैं , उसको और धर्म से क्या प्रयोजन हैं | व्रत करने वाला विष्णु लोक को जाता हैं | हे कुरुश्रेष्ठ ! जों एकादशी के दिन अन्न खाता हैं वह पाप का भागी होता हैं | इस लोक में वह चांडाल होकर मरने के बाद बुरी गति होती हैं |जों ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में निर्जला एकादशी का विधिपूर्वक उपवास करेंगे वे परम् पद को प्राप्त होंगे | जिस स्त्री या पुरुष ने निर्जला एकादशी का व्रत किया हैं वे सभी पापों से मुक्त हो उत्तम पद प्राप्त करते हैं |

हे कौन्तेय ! निर्जला एकादशी के दिन श्रद्धा और नियम से युक्त स्त्री और पुरुष का जों विशेष कर्तव्य हैं उसे सुनों !भगवान विष्णु का , शिव का पूजन करे , घृत धेनु का दान करे | हे धर्मधारियों में श्रेष्ठ ! अनेक तरह के मिष्ठान और वस्त्र आभुष्ण देकर ब्राह्मणों को प्रसन्न करे | ब्राह्मणों के प्रसन्न होने से मोक्ष देने वाले भगवान प्रसन्न होते हैं | जिसने निर्जला एकादशी का व्रत नहीं किया उन मनुष्यों ने आत्मा से द्रोह किया हैं | वे पापी , दुराचारी और दुष्ट हैं और नि: संदेह उनके सैकड़ो कुलो का उद्धार नहीं हुआ | जिन मनुष्यों ने श्रद्धा व भक्ति से भगवान का पूजन किया हैं , उन्होंने अपने समेत सौ पीढ़ी के पूर्वजो को विष्णु लोक में परम् पद प्राप्त करते हैं |

जों कोई निर्जला एकादशी के दिन रात्रि जागरण करते हैं और अन्न , मीठा जल कलश , शय्या दान करने से भी श्री हरी के चरणों में स्थान मिलता हैं |

इस प्रकार विधि सहित पवित्र पावनी निर्जला एकादशी का उपवास करता हैं उसकी सभी मनोकामनाये पूर्ण हो अंत में परम् पद प्राप्त होता हैं |

एकादशी माता की आरती पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

|| वन्दे विष्णु ||   || जय बोलो भगवान विष्णु की जय  ||    || वन्दे विष्णु ||

अन्य समन्धित पोस्ट

अपरा एकादशी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.