माघ स्नान पौराणिक महत्त्व पूजन विधि | IMPORTANC OF MAGH SNAN 2021

माघ स्नान – विधि , पौराणिक महत्त्व

माघ स्नान इस मास  में मनुष्यों को स्नान कर्म में शिथिलता रहती हैं ,फिर भी माघ स्नान का विशेष फल होने से इसकी विधि का वर्णन कर रहा हूँ | जिसके हाथ , पाँव , वाणी , मन अच्छी तरह संयत हैं और जों विद्धा , तप तथा कीर्ति से समन्वित हैं ,उन्हें ही तीर्थ स्नान दान आदि पुण्य कर्मो का शास्त्रों में निर्दिष्ट फल प्राप्त होता हैं |प्रयाग , पुष्कर ,कुरुक्षेत्र आदि तीर्थो में या घर में जहाँ कही भी प्रात:काल ही स्नान करना आवश्यक हैं |

माघ मास में सूर्योदय से पूर्व स्नान करने से सभी महापाप दुर हो जाते हैं और प्राजापत्य – यज्ञ का फल प्राप्त होता हैं | जों स्त्री या पुरुष बालक सदा प्रातकाल स्नान करता हैं , वह सभी पापों से मुक्त होकर परब्रह्म को प्राप्त कर लेता हैं | उष्ण जल से स्नान , बिना ज्ञान के मन्त्र का जप , श्रोत्रिय ब्राह्मण के बिना श्राद्ध और सायंकाल के समय भोजन व्यर्थ होता हैं |

स्नान चार प्रकार के होते हैं —

  • वायव्य
  • वारुण
  • ब्राह्म
  • दिव्य

गायों के रज से – वायव्य

मन्त्रों से  – ब्राह्म

समुन्द्र , नदी , तालाब इत्यादी जल से – वारुण

वर्षा के जल से स्नान करना — दिव्य स्नान

इनमें वारुणस्नान विशिष्ट स्नान हैं |

माघ स्नान के नियम —

पौष – फाल्गुन के मध्य मकर के सूर्य में तीस दिन प्रात: माघ स्नान करना चाहिये |  ये तीस दिन विशेष पुण्यकारी हैं | माघ के प्रथम दिन ही संकल्प पूर्वक माघ स्नान का नियम ग्रहण करना चाहिये | स्नान करते जाते समय व्रती को बिना वस्त्र ओढे जाने से अस्र्व मेघ यज्ञ का फल होता हैं | तीर्थों में जाकर स्नान कर मस्तक पर मिट्टी लगाकर सूर्य को अर्ध्य देकर पितरों का तर्पण करे | जल से बाहर  निकल कर इष्टदेव को प्रणाम कर शंख –चक्र धारी पुरुषोतम भगवान श्री माधव का पूजन करे |

अपनी सामर्थ्य अनुसार यदि हो सके तो प्रतिदिन हवन करे , एक बार भोजन करे , ब्रह्मचर्य – व्रत धारण करे और धरती पर शयन करे |

असमर्थ होने पर जितना हो सके उतना नियम पालन करे परन्तु स्नान अवश्य करे |

तिल का उबटन , तिलमिश्रित जल से स्नान ,तिलों से पितृ तर्पण , तिल का हवन , तिल का दान और तिल से बनी हुइ सामग्री का भोजन करने से किसी प्रकार का कष्ट नहीं होता | तेल और आंवले का दान करना चाहिये |इस प्रकार एक माह तक स्नान कर अंत में वस्त्र , आभूषन , भोजन आदि देकर ब्राह्मण का पूजन करे और कम्बल ,वस्त्र ,कपड़े , रजाई , जूता तथा जों भी शीत निवारक वस्त्र हैं , उनका दान कर ‘ माधव: प्रीयताम ‘ यह वाक्य कहना चाहिए | इस प्रकार माघ स्नान करने से सभी पाप नष्ट होते हैं |

माघ स्नान से पिता , पितामह , प्रपितामह , माता , मातामह , वृद्धमातामह आदि इक्कीस कुलों सहित समस्त पितरो आदि का उद्धार कर और सभी आनन्दों को प्राप्त कर अंत में विष्णु लोक प्राप्त करता है|

अन्य व्रत कथा

कार्तिक मास स्नान का पौराणिक कथा 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.