बहुला चतुर्थी व्रत की कहानी 2022 | भादुड़ी चौथ व्रत कथा 2022| बहुला चतुर्थी व्रत पूजन विधि 2022 | Bhadrpad Chaturthi [ Bahula Chaturthi ] Vrat Vidhi Vrat Katha2022

 

बहुला चतुर्थी व्रत की कहानी2022

इस वर्ष बहुला चतुर्थी [ भाद्रपद चतुर्थी ] व्रत 15 अगस्त 2022 भाद्रपद कृष्ण पक्ष

४  बहुला चतुर्थी व्रतचन्द्रोदय 9 बजकर 27 मिनट

भाद्रपद चतुर्थी [ बहुला चतुर्थी ] व्रत विधि2022

भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को चौथ माता व गणेशजी भगवान का पूजन किया जाता हैं |

इस दिन पुरे दिन उपवास किया जाता हैं |

चौथ माता की पूजा के समय  महिलाये सोलह सिंगार करके चौथ माता का पूजन कर कथा सुनती हैं |

सर्वप्रथम चौकी या बाजोट पर गणेशजी भगवान व यदि हो तो चौथ माता की प्रतिमा स्थापित करे |

इसके बाद चौथ माता बिन्दायक जी भगवान के नाम की रोली , मेहँदी , काजल की तेरह तेरह बिन्दी लगाये |

फिर मोली , चावल चढाये | दीवार पर लगी बिंदियो पर मोली का झुला मेहँदी की सहायता से चिपका देवे |

चौथ माता के भोग के लिए जो प्रसाद बनाया उसका भोग लगाये | 

गाय के कन्डो से ज्योत कर घी डालते जाये और चौथ माता बिन्दायक जी की कहानी सुने |

चौथ माता का आशीर्वाद ले |

चाँद उगने पर चाँद को अर्ध्य देकर सासुजी को बायना देकर पांव छूकर आशीवाद ले लेवे |

 

चाँद को अर्ध्य देते समय इस प्रकार बोले –

चांदी की अगुठी हाथ में लेकर कहानी सुने हुए आखे [ साबुत गेहूं ] लेकर इस प्रकार बोले –

“ चांदी को साक्ल्यो गज मोत्या को हार ,

भादुड़ी चौथ का चन्द्रमा के अर्ध्य देते जीवो म्हारा बीर भरतार “

 भाद्रपद चतुर्थी [ बहुला चतुर्थी ] चतुर्थी व्रत कथा [1 ]

एक गाँव में एक माँ बेटा रहते थे | बेटा गाये चराकर अपना जीवन यापन करता था | उसकी माँ चतुर्थी व्रत किया करती थी | भाद्रपद चतुर्थी के दिन वह पांच चुरमें के लड्डू बनाकर एक लड्डू चौथ माता को , एक गणेश जी भगवान को , एक लड्डू ब्राह्मण को देती , एक बेटे को खिलाती और एक स्वयं ग्रहण करती |

एक दिन पड़ोसन ने बुढ़िया के बेटे को सिखा दिया की तू इतनी मेहनत करता हैं और तेरी माँ चूरमा बना बना कर बाटती हैं , और तुझे सिर्फ एक लड्डू ठंडी रोटी खिलाती हैं | लड़का पड़ोसन की बातो में आ गया | माँ से बोला माँ ठंडी रोटी खाकर मेरे से गाये नहीं चराई जाती | तुम चौथ माता का व्रत छोड़ दो तब माँ बोली बेटा मैं तो तेरी सुख शांति के लिए चौथ माता का व्रत करती हूँ | मैं चौथ माता का व्रत करना नही छोड़ सकती | बेटे ने कहा मैं प्रदेश जाऊंगा तब माँ बोली बेटा यह चौथ माता के आखे [ क हानी सुने हुए गेहू के दाने ] अपने पास रख ले | यदि तुम पर कोई संकट आये तो चौथ माता का नाम लेकर इन्हें पूर देना तुम्हारा संकट टल जायेगा | लड़का प्रदेश जाने लगा रास्ते में एक नदी आई कोई रास्ता दिखाई नही दे रहा था | उसने आखे हाथ में लेकर चौथ माता गणेशजी का ध्यान किया और चौथ  माता की कृपा से नदी के से बीच में से रास्ता निकल गया |

आगे चला घना जंगल आया कोई रास्ता नही सूझ रहा था उसने चौथ माता का ध्यान कर आखे पूर दिए   और रास्ता मिला गया | आगे चलकर वह एक नगरी में पहुंचा | उस नगरी के राजा के यहाँ एक बरतनों का अहाव पकता जिसमें एक आदमी की बली दी जाती थी | वह लड़का एक बुढ़िया के घर पहुंचा , तो देखा बुढ़िया रो रही हैं | उस लडके ने पूछा हे बुढ़िया माई ! तुम क्यों रो रही हो तब बुढ़िया बोली मेरे एक ही बेटा हैं और कल अहाव में बली चढने की उसकी बारी हैं | उस लडके ने कहा माई घबरा मत कल तू अपने बेटे की जगह मुझे भेज देना बस तू मुझे भर पेट भोजन करवा देना | भोजन करवा कर बुढ़िया ने उस लडके को अपने बेटे के स्थान पर सुला दिया राजा के सैनिक आये और उस लडके को अहाव में चुनने लगे , तो वह चौथ माता के आखे पूर कर जल का कलश भर बैठ गया और चौथ गणेशजी का ध्यान किया | हे चौथ माता गणेशजी भगवान मेरा संकट टालना | अहाव चुनकर आग लगा दी एक महीने में पकने वाला अहाव एक ही दिन में पक गया | यह जानकर राजा को आश्चर्य हुआ स्वयं अहाव देखने आये | राजा ने सैनिको को कलश उतारने को कहा | सैनिक कलश उतारने लगे तो अंदर से आवाज आई बर्तन धीरे उतरना सभी को आश्चर्य हुआ |

राजा ने उस लडके से पूछा तुम कौन हो ? तुम्हारा जीवन कैसे बचा ? तब उसने कहा मैं वही हूँ जिसको अहाव में चुना गया , मेरी माताजी चौथ माता का व्रत करती हैं चौथ बिन्दायक जी ने मेरी रक्षा की हैं | तब राजा को विश्वास नहीं हुआ उसने दो घौड़े मंगवाये एक पर खुद बैठा और दुसरे पर जंजीरों से बांधकर उसको बैठा दिया और कहा यदि तेरी जंजीरे खुलकर मेरे बंध जाएगी तो मैं चौथ माता को सच्ची मानुगा |

उस लडके ने श्रद्धा भक्ति से आखे पूर कर कहा – हे चौथ माता अब तक मेरी रक्षा करी , इस बार भी मेरी रक्षा करना | देखते ही देखते लडके की जंजीरे राजा के बंध गई | राजा ने कहा – तेरी चौथ माता सच्ची हैं | राजा ने अपनी कन्या का विवाह उस लडके से कर दिया | बहुत सारी धन सम्पति देकर विदा किया |

जब लड़का गाँव के पास पहुँचा तो गाँव के लोगो ने कहा माई तेरा बेटा बहूँ धूमधाम से आ रहे हैं | बुढ़िया माई की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा | लड़का माँ के पैरो में गिर गया और बोला माँ ये सब तेरी चौथ माता बिन्दायक जी की कृपा से हुआ हैं | ये सब तेरी चौथ माता के व्रत का फल हैं |

सारी नगरी में कहलवा दिया सब चौथ बिनायक जी का व्रत करेंगे हो सके तो बारह महीने की नही तो चार चौथ का व्रत तो सबको अवश्य करना चाहिए | हे चौथ माता ! जिस प्रकार उस लडके की रक्षा करी वैसे सबकी रक्षा करना |

|| जय बोलो चौथ माता की जय ||

|| जय बोलो गणेशजी भगवान की जय ||

 

 

 

भाद्रपद चतुर्थी [ बहुला चौथ ]  व्रत कथा [2]

एक साहूकार के एक बेटा बहूँ थे | साहूकार के पास पूर्वजो का कमाया हुआ बहुत सारा धन था | दोनों कुछ काम नहीं करते उसी धन सम्पति से अपना गुजारा करते थे | जब बहूँ गाय को रोटी देने नीचे जाती तो उसकी पड़ोसन पूछती बहूँ क्या खाकर आयी हैं ? तब वह कहती ठंडी बासी खाकर आयी हूँ | एक दिन साहूकार के बेटे ने यह बात सुन ली और उसने अपनी माँ को सारी बात बताई और पूछा माँ तू रोज गर्म गर्म खाना परोसती हैं तब भी तेरी बहूँ पड़ोसन से ठंडी बासी खाकर आई हूँ ऐसा क्यों कहती हैं | तब माँ ने कहा बेटा में तो चारो थालिया एक समान लगाती हूँ पर यदि तेरे को विश्वास नहीं हो तो कल अपनी आखें बंद कर सो जाना और अपनी आखों से देख लेना |

दुसरे दिन बेटे ने तबियत खराब होने का बहाना कर लेट गया उसने देखा उसकी पत्नी ने खीर खांड का गर्मागर्म भोजन किया | रोजाना की तरह वह नीचे उतरी पड़ोसन ने पूछा बहूँ क्या खा कर आई हैं ? उसने वही रोजाना वाला जवाब दिया ठंडी बासी तर बासी तब उसके पति ने उसका हाथ पकड़ लिया और पूछा अभी तो तू गर्म गर्म खाना खाकर आई हैं | फिर झूट क्यों बोला तब उसको पत्नी ने कहा  ये धन न तो आपका कमाया हैं और ना ही आपके पिताजी का अगर इसी तरह धन खर्च करते रहे तो एक दिन गरीब हो जायेंगे | उसके पति  को पत्नी की बात बुरी लगी और वह  प्रदेश चला गया |

उसकी पत्नी बारह महीने के चतुर्थी व्रत किया करती थी | उसके पति को प्रदेश में रहते हुये बारह वर्ष बीत गये तब चौथ माता बिन्दायक जी ने सोचा अब इसके पति को बुलाना चाहिए | नहीं तो इस कलियुग में हमें कौन मानेगा ? कौन पुजेगा ? चौथ माता लडके के सपने में जाकर बोली की तू घर चला जा , तेरी पत्नी तुम्हे बहुत याद करती हैं | तब उसने कहा हे चौथ माता ! मेरा कारोबार फैला हुआ हैं इस तरह छोड़ कर नहीं जा सकता | तब चौथ माता ने कहा कल प्रात: स्नान ध्यान से निवर्त हो पूजन कर घी का दीपक जलाकर चौथ माता बिदायक जी भगवान का नाम लेकर बैठ जाना | हिसाब हो जायेगा देने वाले दे जायेंगे लेने वाले ले जायेंगे | उसने सुबह उठकर वैसा ही किया और उसका सारा कारोबार एक दिन में ही सिमट गया |

जब वह घर जा रहा था तो रास्ते में एक सर्प राज अपनी सौ वर्ष की आयु पूर्ण करके जलने जा रहे  थे उसने सोचा सर्पराज जल जायेंगे सिस्कार दिया | तभी सर्पराज ने कहा , हे पापी दुष्ट मैं तो अपनी सर्प योनी से मुक्ति पाने जा रहा था , लेकिन तूने सिस्कार दिया इसलिए मैं तुझे ड्सुगा | तब वह लडका बोला , हे सर्पराज ! तुम मुझे अवश्य डस लेना बस मैं एक बार मेरी माँ एवं पत्नी से मिलना चाहता हूँ | आप कल रात मुझे डस लेना |

जब पति घर आया तो बहुत उदास था माँ और  पत्नी से मिला और अपने कमरे में जाकर सो गया | उसकी पत्नी बहुत चतुर थी उसने पतिं के मन की बात जान कर पहली सीढी पर दूध का कटोरा रख दिया , दूसरी पर बालू मिटटी बिछा दी , तीसरी पर फूल की पंखुड़िया बिखेर दिये , चौथी पर इत्र छिडक दिया , पांचवी पर गुलाल बिछा दी , छटी पर मिठाई रख दी , सातवी पर किडियो के लिए सत्तू डाल दिया | और अपनी चोटी नीचे लटका कर कमरे का दरवाजा खुला छोडकर सो गई | सर्प राज आये दूध पिया खुब बालू में किलोल करी बोले “ साहूकार के बेटे तूने सुख तो बहुत दिया पर वचनों से बंधा हूँ ढसुंगा तो अवश्य “ सातों सीढियों पर उसने ऐसा ही कहा जैसे ही वह डसने लगा “ चौथ माता और बिन्दायक जी ढाल और तलवार बन गये और सर्पराज के चार टुकड़े कर दिए और सीढियों पर खून ही खून हो गया | |  सर्पराज की पूछ का टुकड़ा लडके की जुती में गिर गई सोचा डसुगा तो अवश्य पर उसकी पत्नी प्रतिदिन कीड़ी नगरा सीचती थी चीटियों ने सोचा इसकी पत्नी हमें हमेशा  शक्कर आटा खिलाती हैं | इसलिए इसकी रक्षा करनी चाहिए | और सभी चीटियों ने मिलकर उसकी पूछ को खोखला कर दिया | जैसे ही सुबह हुई वहाँ खून ही खून हो रहा था | माँ यह देख रोने लगी उसने सोचा मेरे बेटे बहूँ को किसी ने मार दिया | माँ की आवाज सुन बेटा उठा और बोला माँ हमारा बेरी दुश्मन मरा हैं | नीचे आया और बोला मेरे पीछे से किसी ने धर्म पूण्य किया था  क्या ? तब माँ बोली मैंने तो कुछ नहीं किया | पत्नी से पूछा तो पत्नी ने कहा मैंने बारह महीने के चौथ माता के व्रत करती थी | इसलिए चौथ माता बिन्दायक जी भगवान ने हमारी रक्षा करी हैं | तब सासुजी बोली मैं इसको चार समय खाना देती थी तो फिर इसने चौथ का व्रत कब किया | तब बहूँ बोली एक समय का खाना गाय को खिलाती थी , एक समय का ब्राह्मणी को देती थी , एक समय का जमीन में गाढ़ देती और एक समय का चौथ का पूजन कर चाँद को अर्ध्य देकर में स्वयं खाती थी यदि विश्वास नहीं हो तो पूछ लो | जब गाय माता से पूछा तो गाय के मुंह से पलाश के फूल गिरने लगे | ब्राह्मणी से पूछा तो उसने हामी भर ली , जमीन खोद कर देखा तो सोने के चक्र मिले | सारी नगरी में कहलवा दिया सब कोई चौथ माता को व्रत करे | व्रत करने से अन्न , धन , लाज , लक्ष्मी ,गुणवान सन्तान अखंड सोभाग्यवती  होती हैं | जैसी जिसकी मनोकामना होती हैं चौथ माता पूर्ण करती हैं |

हे चौथ माता ! जैसे उसके पति की रक्षा करी वैसे सबकी करना |

|| जय बोलो चौथ बिन्दायक जी की जय ||

 

बहुला चतुर्थी व्रत 2022

TEG –    BAHULA CHTURTHI VRAT 2022

भादवा की चौथ की कहानी

भादुड़ी चौथ व्रत की कहानी 

सातुडी तीज [ कजली तीज ] बड़ी तीज व्रत की चार कहानीया 2020 | Kajli Teej Vrat Ki Char Kahaniya 2020

चौथ माता की कहानी सुनने के बाद ये कहानिया अवश्य सुने –

गणेशजी की कहानी 

लपसी तपसी की कहानी 

पथवारी माता की कहानी 

भाद्रपद मास में आने वाले अन्य त्यौहार –

रक्षाबंधन [ राखी ]

कजली तीज व्रत विधि,  व्रत कथा , उद्यापन विधि ,

06अगस्त शुक्रवार भाद्रपद कृष्ण पक्ष३ 2020 

बहुला चतुर्थी व्रतकथा  15  अगस्त guruvar2022

हलधर षष्टि [ उबछट व्रत ]

जन्माष्टमी व्रत पूजन विधि

अशून्य शयन व्रत विधि , व्रत का महत्त्व

गोगा नवमी पूजन विधि , महत्त्व ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.