श्री जानकी नवमी सीता नवमी 2025
श्री जानकी नवमी सीता नवमी 2025 में 5 मई 2025 को है। श्री जानकी नवमी अर्थात माता सीता का जन्म वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को पुष्य नक्षत्र काल में मध्यान्ह के समय हुआ था । इस वर्ष 2025 में अष्टमी युक्त वाले दिन 5 में 2025 को मध्यान्ह काल में व्याप्त है। अर्थात शास्त्रों के अनुसार 5 मई 2025 को जानकी नवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा ।