रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 2025 दिन दिनांक 2025
रक्षाबंधन का त्योहार सावन शुक्ल पूर्णिमा को भद्रा रहित तीन मुहूर्त या उससे अधिक वयापनि पूर्णिमा को अपराहन काल व प्रदोष काल में मनाया जाता है।
सावन शुक्ल पूर्णिमा इस साल 2025 में 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा । इस दिन पूर्णिमा तिथि दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक है इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार पर भद्रा का साया नहीं है इसीलिए रक्षा सूत्र बांधने के शुभचौघड़िया इस प्रकार है :- लाभ अमृत का चौघड़िया प्रातः काल 7 बजकर 35 मिनट से प्रातः काल 9 बजकर 15 मिनट तक है। शुभ का चौघड़िया प्रातः 10 बजकर 53 से दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक है।
चर , लाभ , अमृत का चौघड़िया दोपहर 12 बजकर 32 मिनट से सायंकाल 5 बजकर 26 मिनट तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 8 मिनट से दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक है । श्रवण पूजन सूंड माडना। शुक्रवार 8 अगस्त 2025 को भद्रा दोपहर 2 बजकर12 मिनट के बाद भद्र है इसीलिए प्रातः काल 5 बजकर 59 मिनट से दोपहर 2 बजकर 12 मिनट के मध्य सुण माड सकते हैं । श्रवण पूजन का समय शनिवार 9 अगस्त 2025 को भद्र नहीं है इसीलिए पूरा दिन श्रवण पूजन कर सकते हैं ।