भारत माता की आरती
ॐ जय भारत माता, मैया जय भारत माता ।
जो जन तुझको ध्याता – 2 सुख संपद पाता ।। ऊँ जय भारत माता ।।धृ।।
ऋषि-मुनियों ने तेरी महिमा है गायी, ॐ मैया महिमा है गायी। ऋद्धि-सिद्धि दे तूने – 2 प्रभुता प्रकटाई ।।
ॐ जय भारत माता ।। 1 ।। राम कृष्ण महावीर बुद्ध और नानक सुत तेरे, मैया नानक सुत तेरे।
वाल्मीकि, रविदास संत सब – 2 गुण गाए तेरे, ॐ जय भारत माता ||2
यवन, हूण, शक आए, सबको समा लिया ॐ मैया सबको समा लिया।
आक्रामक रिपुओं को – 2 तुने नष्ट किया, ॐ जय भारत माता ।। 3 ।
हिंदू जाति सब मिलकर यह संकल्प करें भक्ति भाव हो मन में – 2, प्रेम प्रवाह बहे,
ॐ मैया यह संकल्प करें । ॐ जय भारत माता | | 4 |
सच्चे मन से मां का, जो गुण गान करें मन वांछित फल पावे -2 जीवन सफल करें
, ऊँ मैया जो गुण गान करें। ॐ जय भारत माता ।। 5 ।
अन्य पोस्ट