विजया सप्तमी 21 अक्टूबर 2023
विजया सप्तमी व्रत का महत्त्व , व्रत की विधि
विजया सप्तमी व्रत किसी भी मास में शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को जिस दिन रविवार हो किया जाता हैं | इस व्रत में भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की जाती हैं | यह व्रत पुत्र प्राप्ति तथा किसी भी कार्य में विजय प्राप्ति के लिए किया जाता हैं | इस दिन भगवान सूर्य की प्रदक्षिणा करने का विशेष महत्त्व हैं |
विजया सप्तमी व्रत की पूजन विधि
प्रातकाल स्नानादि से निर्वत होकर स्वच्छ वस्त्र अथवा नवीन लाल रंग के वस्त्र धारण करे |
पितृ पूजन व पितृ तर्पण करने के पश्चात
रोली , मोली , चन्दन , हल्दी , कुमकुम , धुप ,दीप , नैवैद्ध्य आदि से भगवान सूर्य का पूजन करे |
हाथ में नारियल लेकर पहली परिक्रमा सूर्य भगवान की करे |
हाथ में पान के पत्ते लेकर दूसरी परिक्रमा करे |
तीसरी परिक्रमा बिंजौरा नींबू लेकर करे |
चौथी परिक्रमा केले का फल हाथ में लेकर करे |
पांचवी परिक्रमा पपीते के फल को हाथ में लेकर करे |
छटी परिक्रमा पके हुए आम अथवा अनार के फल को हाथ में लेकर परिक्रमा करे |
सातवी परिक्रमा रुद्राक्ष का मोती हाथ में लेकर करे |
आठवी परिक्रमा चाँदी की अंगूठी हाथ में लेकर परिक्रमा करे |
भगवान सूर्य को अर्ध्य चढाये |
प्रदक्षिणा करते समय किसी को छुए नहीं , बिच में बैठे नहीं , किसी से बात नहीं करे , बिना रुके निर्विघ्न परिक्रमा सम्पन्न करे |
इस व्रत में पलंग पर नहीं सोना चाहिए , भूमि पर शयन करना चाहिए |
यह व्रत सात सप्तमी तक करना चाहिए |
इस व्रत में सूर्य सहस्त्र नाम का उच्चारण करना अत्यन्तं फलदाई होता हैं |
इस दिन तिल , मांस , मदिरा , असत्य बोलना , पराई निंदा का त्याग करना चाहिए |
भगवान सूर्य से क्षमा याचना करना चाहिए |
ब्राह्मण को भोजन करवाने के पश्चात लाल वस्त्र व दक्षिणा देवे |
इस व्रत को करने से विजय की इच्छा रखने वाले को विजय प्राप्त होती हैं | निर्धन धनी हो जाता हैं | पुत्रहीन को सन्तान प्राप्त होती हैं | विद्यार्थी विद्या प्राप्त करता हैं | रोगी रोग मुक्त हो जाता हैं |
इस व्रत को करने वाला स्त्री या पुरुष इस संसार में समस्त सुख भोग कर अंत में सूर्य लोक में स्थान प्राप्त करता हैं |
अन्य समन्धित पोस्ट
विजया सप्तमी व्रत का महत्त्व , पूजन विधि