दूर्वाष्टमी व्रत [ दुबडी आठे ] की कहानी , व्रत विधि 2022 | Durvaashtmi vrt ki kahani | Dubdi Aathe Ki Kahani , Vrt Vidhi 2022

दूर्वाष्टमी व्रत विधि [ दुबडी आठे ]

दूर्वाष्टमी व्रत तारीख – 19 अगस्त 2022

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दूर्वाष्टमी का व्रत किया जाता हैं |  इस दिन प्रात: स्नानादि से निर्वत हो लाल रंग के वस्त्र पहनकर एक पाटे पर दूर्वा अर्थात बालको की मुर्तिया , सर्पों की मूर्ति ,  एक मटका और एक स्त्री का चित्र मिट्टी से बनाकर चावल , जल , दूध , रोली , आटा , घी , चीनी मिलाकर मोई बनाकर पूजा करे | गंध , पुष्प , धुप , दीप , खजूर , नारियल , अक्षत , माला आदि से मन्त्रो से पूजा करे |

त्वं दूर्वे अमृत जन्मासि वन्दिता व सुरसुरे: |

सौभाग्यं संतति कृत्वा सर्वकार्यकरी भव ||

यथा शाखाप्रशाखाभिविरस्त्रितासी महीतले |

तथा ममामी संतानं देहि त्वमजरामरे ||

 

 

 मीठे बाजरे का बायना निकाल कर दक्षिणा ब्लाउज पिस सासुजी को पाँव लग कर दे | फिर दूर्वाष्टमी की कथा सुनकर इस दिन ठंडा भोजन करना चाहिये |

दूर्वाष्टमी का व्रत करने से सुख़ , सौभाग्य व दूर्वा के अंकुरों के समान उसके कुल की वृद्धि होती हैं ऐसी मान्यता हैं की जब देवताओ ने समुन्द्रमंथन् किया था तब अमृत की कुछ बुँदे दूर्वा पर गिर गई अमृत के स्पर्श से दूर्वा अजर अमर हो गई |

अहोई अष्टमी की कथा पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

 

दूर्वाष्टमी की कहानी [ दुबडी आठे की कहानी ]

एक साहूकार था उसके आठ बेटे थे | बेटे विवाह योग्य हुये तो सबसे बड़े बेटे का विवाह तय कर दिया | विवाह का मुहूर्त दूर्वाष्टमी का निकला | जब विवाह होने लगा तो फेरो के समय एक सर्प वहाँ आया और दुल्हे को डस लिया और साहूकार के बेटे की मृत्यु हो गई | सभी लडको के विवाह का मुहूर्त दूर्वाष्टमी का निकला और इसी तरह साहूकार के सात बेटों को सर्प ने डस लिया |आठवे बेटे का विवाह तय हुआ | लडके की बहन का ससुराल किसी गाँव में था | वह उसको लेने गया , लेकर जब वापस आने लगा तो बहन को प्यास लगी बहन एक कुँए पर गई |

 

वहाँ बेमाता कुछ बना रही थी और बार – बार बिगाड़ रही थी | बहन ने पूछा ,” आप यह क्या कर रही हैं ? ” तब बेमाता ने बताया की एक साहूकार हैं जिसके सात बेटे मर चुके हैं और आठंवा भी मरने वाला हैं सो उसके लिए ढकनी दे रही हूँ |” क्यू

बहन ने पूछा उसको बचाने का कोई उपाय हैं क्या मैं उस भाई की अभागन बहन हूँ | अगर उसकी बहन , भुआ यदि दूर्वाष्टमी का व्रत एवं पूजन करती हो  तो वह हर  काम उल्टा करे और भाई को ताने मारे और बारात में साथ जावे , कुम्हार से हांड़ी ढक्कन सहित लावे कच्चा करवा में दूध लावे जब सर्प ढसने आवे और दूध पीने लगे तब हांड़ी का ढक्कन बंद कर उस पर कच्चा सूत लपेट कर बांध देवे तो काल की घड़ी टल जावेगी तो उसके जीवन की रक्षा की जा सकती हैं | बस फिर क्या था बहन उसी समय से ही ताने मारना शुरू हो गई | भाई ने सोचा बहन पानी पिने गई तब ठीक थी शायद बहन को चोट – फेट हो गई | बहन भाई को गालिया बकती रही बड़ी मुश्किल के बाद दोनों घर पहुंचे | भाई का बिन्द्याक बैठाने लगे इस करम फूटे को चौकी पर मत बैठाओ सिला पर बैठाओ जिद्द करने लगी तो सिला पर बैठा कर बिन्द्याक बैठाया | भाई की निकासी होने लगी तो बहन बोली “ इसकी निकासी हवेली के पीछे के दरवाजे से करो सामने से नही करने दूँगी | सबने बहुत समझाया पर वह नहीं मानी चिल्लाने लगी सबने कहा यह बीमार हो जायेगी इसकी बात मान लो पीछे के दरवाजे से निकासी करवाई तभी सामने का दरवाजा गिर गया सबने कहा बहन ने भाई को बचा लिया , नहीं तो आज मर गया होता |

 

अब गाजे बाजे से बारात जाने लगी तो बहन बोली मैं भी बारात में जाउंगी सब ने समझाया तेरी तबियत ठीक नहीं हैं , ओरते बारात में नहीं जाती पर वह नही मानी साथ गई | रास्ते में विश्राम करने के लिए बारात बरगद  के पेड़ के नीचे रुकने लगी तो बहन बोली इसकी बारात धुप में रुकवाओ सबने समझाया पर वह नहीं मानी तंग आकर धुप में बारात रुकवाई तभी बरगद का पेड़ गिर गया सबने कहा बहन की जिद्द ने सब बारातियों व भाई के जीवन कि रक्षा की भगवान जों करता हैं अच्छे के लिए करता हैं |

बारात पहुची भाई तोरण मारने लगा तो बहन गालिया बकने लगी इस करमफूटे का तोरण सामने के दरवाजे से नहीं करने दूँगी और आरती चौमुखे दीपक से नही करने दूँगी पीछे के दरवाजे से तोरण मारो और जगमग खीरे की थाली भरकर आरती करो | सब ने लडकी वालो को कहा जों ये कहे वही करो ये लाडली बहन हैं | तोरण मारते वक्त सामने का दरवाजा गिर गया | आरती करते समय ऊपर से सर्प आकर गिरा तो जगमगाते खीरे में जल गया | सब ने कहा खीरे नहीं होते तो सर्प काट खाता | फिर बहन जिद्द करके फेरो में बैठी | दो फेरे होते ही सर्प आया बहन ने पहले से ही करवे में कच्चा दूध रखा था | सर्प जैसे ही दूध पीने लगा तो बहन ने सर्प को हांड़ी में डालकर ऊपर से कच्चे सूत की तांती बांध दी और गौडे के नीचे दबा लिया | उसी समय नागिन आई और कहने लगी , “ पापन हत्यारन छोड़ मेरे सर्प राज को |” तब बहन बोली तेरे नागराज ने तो मेरे सातों भाइयो को डस लिया पहले उन सब को जीवित कर तू तो एक घड़ी में ही व्याकुल हो गई मेरी सात भाभिया कब से दुखी हैं | नागिन ने सातों भाइयो को जीवन दान दिया पीछे बहन ने सर्पराज को छोड़ दिया |

 

 

गाजे बाजे से दुल्हन लेकर सातों भाइयो के साथ बारात रवाना हुई | रास्ते में दूर्वाष्टमी का व्रत आया बहन ने बारात रुकवाई सातों भाई – भाभियों के साथ पूजा कर विधि विधान से कथा सुनाई फिर भीगे मीठे बाजरे का बायना निकाला बहन ने भाभियों से कहा , “ हर वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दूर्वाष्टमी का व्रत किया जाता हैं |  इस दिन प्रात: स्नानादि से निर्वत हो लाल रंग के वस्त्र पहनकर एक पाटे पर दूर्वा अर्थात बालको की मुर्तिया , सर्पों की मूर्ति ,  एक मटका और एक स्त्री का चित्र मिट्टी से बनाकर चावल , जल , दूध , रोली , आटा , घी , चीनी मिलाकर मोई बनाकर पूजा करे | बायना चरण स्पर्श कर सासुजी को देवे | उधर साहूकार साहुकारनी बारात की राह देख रहे थे | पनिहारिनों ने आकर बताया बहन भाई भाभियों को लेकर आ रही हैं स्वागत की तैयारी करो |

स्वागत के बाद बहन अपने घर जाने लगी माँ ने कहा तेरे दूर्वाष्टमी के व्रत के फल के कारण सातों भाइयो को लाई हैं अब कुछ दिन अपनी भाभियों के साथ मौज मना | बहन ने कहा माँ में अपने घर बच्चो को देखूंगी कब से छोड़ा हैं | उसके भाइयो ने गाँव में हेला फिरा दिया की सब कोई दुबडी आठे [ दूर्वाष्टमी ] का व्रत करना सब मेहमानों ने बहन की बढाई की , बहन को ढेर सारे उपहार कपड़े देकर मंगल गीत गाकर विदा किया | हे दूर्वाष्टमी माता ! जैसे उसके भाई को जीवन दान दिया वैसे सबको देना |

कहानी कहता न , सुनता न , हुंकारा भरता न , आपणा सारा परिवार न |

|| जय बोलो दुबडी माता की जय ||

 

 

अहोई अष्टमी व्रत विधि  ,पूजन , महत्त्व जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 

धर्मराज जी की कहानी 

गणेश जी की कहानी पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

धर्मराज जी की पोपा बाई की कहानी 

गणेश जी की कहानी सास बहूँ वाली

तनोट माता की आरती यहाँ पढ़े 

तिल चौथ व्रत कथामाघ मास

षट्तिला एकादशी [ माघ मास कृष्ण पक्ष  ]

जया एकादशी [ माघ मास शुक्ल पक्ष

 

 

Related Post