पंचामृत का महत्व
जब हम भगवान शिव को श्रद्धा भक्ति से पंचामृत का अभिषेक करते है तो भक्त का मन भाव से भर जाता है।
दूध
दही
शहद
शक्कर
दूध – भगवान शिवजी को जब हम दूध अर्पित करते है तो वंश बढ़ता है। परिवार में अकाल मृत्यु नहीं होती है
दही – भगवान शिवजी को जब शिवजी को दहीं समर्पित करने से गृह क्लेश • पारिवारीक झगडे समाप्त होता है।
धी = घी समर्पित करने से स्वस्थ नीरोगो जीवन मिलता है। आरोग्य की प्राप्ती होती है। परिवार में कभी कोई बिमार नहीं होता ।
शहद – भगवान शिवा को शहद चढ़ाने से जीवन में सुख समृद्धी आती है। कठिन से कठिन परिक्षा में सुफलता मिलती है।
शक्कर- ऐश्वर्य समृद्धि आती है। शत्रु मित्र बन जाते हैं। जीवन जीवन में मिठास आती है।
ऐसे ही और लेख पढ़ने के लिए हिंदू फेस्टिवल चैनल पर ज्यादा से ज्यादा कमेंट करके अपने विचार बताएं
जय श्री राम