रक्षाबंधन दिन , दिनांक, शुभ मुहूर्त 2025। Raksha Bandhan in dinank Shubh muhurt 2025

रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 2025 दिन दिनांक 2025

रक्षाबंधन का त्योहार सावन शुक्ल पूर्णिमा को भद्रा रहित तीन मुहूर्त या उससे अधिक वयापनि पूर्णिमा को अपराहन काल व प्रदोष काल में मनाया जाता है।
सावन शुक्ल पूर्णिमा इस साल 2025 में 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा । इस दिन पूर्णिमा तिथि दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक है इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार पर भद्रा का साया नहीं है इसीलिए रक्षा सूत्र बांधने के शुभचौघड़िया इस प्रकार है :- लाभ अमृत का चौघड़िया प्रातः काल 7 बजकर 35 मिनट से प्रातः काल 9 बजकर 15 मिनट तक है। शुभ का चौघड़िया प्रातः 10 बजकर 53 से दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक है।
चर , लाभ , अमृत का चौघड़िया दोपहर 12 बजकर 32 मिनट से सायंकाल 5 बजकर 26 मिनट तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 8 मिनट से दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक है । श्रवण पूजन सूंड माडना। शुक्रवार 8 अगस्त 2025 को भद्रा दोपहर 2 बजकर12 मिनट के बाद भद्र है इसीलिए प्रातः काल 5 बजकर 59 मिनट से दोपहर 2 बजकर 12 मिनट के मध्य सुण माड सकते हैं । श्रवण पूजन का समय शनिवार 9 अगस्त 2025 को भद्र नहीं है इसीलिए पूरा दिन श्रवण पूजन कर सकते हैं ।

 

 

 

Related Post